छपरा जंक्शन पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति गिरफ्तार, चोरी की 3 मोबाईल बरामद

छपरा जंक्शन पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति गिरफ्तार, चोरी की 3 मोबाईल बरामद

Chhapra: ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सीआईबी/छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय एवं राजकीय पुलीस/छपरा थानाप्रभारी राजेश कुमार सिंह, LCT 203 गुड़िया सिंह द्वारा छपरा जंक्शन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 01 के पश्चिमी छोर पर मालगोदाम के पास एक संदिग्ध को रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़ा।   
पकड़े गए प्रेम कुमार पासवान, पिता स्व. योगेंद्र माझी, उम्र 21 वर्ष, ग्राम- मलकऊली, थाना- सलेमपुर, जिला- देवरिया के पास से 3 चोरी हुए मोबाइल बरामद किया गया।
पूछताछ में पता चला की रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ियों में चढ़ते व उतरते व रात्रि के समय भीड़भाड़ का फायदा उठाकर रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल, पैसे आदि चोरी कर लेता था  पकड़े गए अभियुक्त के पास से बरामद मोबाइलों को ऑन करने पर उसपर आये कॉल के आधार पर ज्ञात हुआ कि बरामद 01 VIVO मोबाइल को उसके द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2023 की रात्रि में गाडी संख्या 15269 जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्री इंद्रजीत कुमार मंडल पिता -रामसुंदर मंडल, ग्राम- डगहि, थाना- आंध्रामठ, जिला- मधुबनी से चुराया गया था।
पकड़े गए अभियुक्त प्रेम कुमार पासवान को राजकीय रेल थाना छपरा कांड संख्या- 182/23,एवं धारा 414 के तहत छपरा को सुपूर्त किया गया ।
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें