22 जनवरी को मंदिरों में विशेष पूजन की तैयारी के साथ घर घर जलेंगे दीये, तैयारियां जोरों पर

22 जनवरी को मंदिरों में विशेष पूजन की तैयारी के साथ घर घर जलेंगे दीये, तैयारियां जोरों पर

22 जनवरी को मंदिरों में विशेष पूजन की तैयारी के साथ घर घर जलेंगे दीये, तैयारियां जोरों पर

Chhapra: आगामी 22 जनवरी को भले ही अयोध्या में राम लला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है लेकिन इसकी तैयारी छपरा में भी देखने को मिल रही है. शहर से लेकर गांव तक मंदिरों में इस दिन विशेष पूजा पाठ का आयोजन किया जाए इसकी तैयारी जोरों पर है.

वही सभी घरों में भी इस दिन दीए जलाकर दीपावली मनाने की तैयारी शुरू है.

श्रीराम लला की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी मंदिरों में श्रीराम चरित मानस पाठ, दीप दीपावली, भंडारे के आयोजन के साथ साथ विशेष पूजन की तैयारी की जा रही है.

शहर एवं गांव में पताके लगाए जा रहे है जिसपर जय श्री राम लिखा गया है. लोगों ने अपने घरों पर भी यह ध्वज लगाकर राम उत्सव की तैयारी कर रहे है. सभी जगहों पर पूरा माहौल भक्तिमय बन चुका है.

ग्रामीण इलाकों में भी इस दिन को खास बनाने की तैयारी शुरू है. मंदिरों की साफ सफाई से लेकर सजावट का काम चल रहा है. वही कई मंदिरों के पास अष्ट्याम और भंडारे के साथ साथ मेले के आयोजन की तैयारी अब अंतिम चरण में है.

22 जनवरी की इस तैयारी से लोग उत्साहित है. भले ही वह अयोध्या नही जा पा रहे हो लेकिन वह अपने गांव मुहल्ले के मंदिरों में पूजा कर इस दिन को खास बनाने की तैयारी में है.

File photo

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें