NHRC के जांच दल ने जहरीली शराब से मृत लोगों के परिजनों से की मुलाकात, कहां क्या सुविधा मिली कैसे इलाज हुआ वाक्ये के हर पहलू को जाना

NHRC के जांच दल ने जहरीली शराब से मृत लोगों के परिजनों से की मुलाकात, कहां क्या सुविधा मिली कैसे इलाज हुआ वाक्ये के हर पहलू को जाना

NHRC के जांच दल ने जहरीली शराब से मृत लोगों के परिजनों से की मुलाकात, कहां क्या सुविधा मिली कैसे इलाज हुआ वाक्ये के हर पहलू को जाना

Chhapra/ mashrakh: एनएचआरसी की टीम ने बुधवार को जिले के मशरक प्रखंड के बहरौली गांव में पहुंच जहरीली शराब से मौत मामले से पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम द्वारा इस मामले में गहन जांच पड़ताल की गई. जहरीली शराब से मौत मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम बुधवार को इसुआपुर और मशरक के गांव में पहुंची.

जहां मशरक के बहरौली सहित अन्य गांवों में घर-घर जाकर मृतक के आश्रितों से सभी प्रकार के जानकारी एकत्रित की गई. जांच टीम के सदस्य घटना घटित होने के कारणों की गहन पूछताछ कर रहे थे. जिसमें सभी परिजनों से मौत का कारण क्या था यह अहम सवाल रहा.

जहरीली शराब से मौत होने की स्थिति में उनके प्रतिबाधित शराब पीने का स्थान की जानकारी ली गई. मृतकों ने शराब कहा से खरीदी कहा उन्होंने उसे पिया जैसे कई सवाल पर परिजनों ने अपनी जानकारी दी.

जांच टीम ने इस बात की जानकारी भी ली कि क्या मृतकों ने परिजनों को शराब पीने की बात बताई थी. लक्षणों के सामने आने के बाद उन्होंने क्या और कैसे किया इसमें सरकारी अस्पताल की क्या भूमिका रही. स्थानीय अस्पताल से जिला अस्पताल तक क्या सुविधा मिली. कर्मियों का कैसा सहयोग रहा इस सभी बिंदुओं पर उन्होंने गहनता से जांच की तथा सभी परिजनों से उनके बयान की कॉपी पर हस्ताक्षर भी करवाया.

इसके अलावा मरने वाले किस तरह के लोग हैं उनकी आर्थिक स्थिति क्या है. किस तरह से वह कमाते थे व आय का साधन क्या है. कहां शराब पिए थे, इन सभी विन्दुओं पर प्रतिवेदन तैयार किया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें