छपरा: त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. अगले सप्ताह से नवरात्र प्रारंभ होने वाला है. सभी अपने-अपने सामर्थ के अनुसार तैयारियों में जुट चुके है. लेकिन इस बार उपवास रखने वाले भक्तों पर महंगाई की मार पड़ने वाली है. त्यौहार के पहले ही फल का बाज़ार भाव आसमान छू रहा है.
छपरा टुडे ने त्योहारों पर फल बाज़ार का जायजा लिया. मंडी से लेकर खुदरा बाज़ारों तक के भाव का मिलान किया जहाँ दोनों में काफी अंतर दिखा. आम दिनों की अपेक्षा त्यौहार को लेकर भाव आसमान पर है.

फल मंडी भाव खुदरा भाव
सेव 60-70 रूपये प्रति किलो 100-120 रूपये प्रति किलो
केला 10-12 प्रति दर्जन 20-30 प्रति दर्जन
अनार 60-90 रूपये प्रति किलो 100-150 रूपये प्रति किलो
नासपाती 20-25 रूपये प्रति किलो 40-50 रूपये प्रति किलो
मौसमी 40-45 रूपये प्रति किलो 60-70 रूपये प्रति किलो
मौसमी का जूस 25-30 रूपये प्रति ग्लास