छपरा: प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति को लेकर शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू कर दिया है.
धरना को संबोधित करते हुए संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के मध्यविद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापना को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से वार्ता की गयी थी. उसके बाद भी शिक्षकों की प्रोन्नति नही की गयी. इसके अलावे स्नातक वेतन मान सूचि में छूटे हुए शिक्षकों का नाम समाहित करने की मांग की गयी थी. लेकिन इस विषय पर विभाग ने अब तक कुछ नही किया है. जिसके कारण शिक्षक रोष में है.
विभाग ने नियोजित शिक्षक के सेवा पुस्तिका संधारण का कार्य भी अधर में है.अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक आमरण अनशन पर है. अनशन करने वालों में जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी संजय कुमार, कोषाध्यक्ष विजेंद्र कुमार विजय, उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, सचिव सच्चिदानंद सिंह शामिल है.इस अवसर पर जिले के सैकड़ों प्रारंभिक शिक्षक शामिल थे.