छपरा नगर निगम के कार्यों की नगर आयुक्त सुमित कुमार ने की समीक्षा

छपरा नगर निगम के कार्यों की नगर आयुक्त सुमित कुमार ने की समीक्षा

Chhapra: छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार आईएएस के द्वारा समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी। बैठक में बोर्ड/सशक्त स्थायी समिति की बैठक दिनांक 29/08/2023 को लिए गये निर्णय के अनुपालन में समीक्षात्मक बैठक की गयी।

बैठक में साफ सफाई एवं जल जमाव पर विचार विमर्श किया गया। शहर के सभी वार्डो मे साफ सफाई ससमय एजेंसी के द्वारा कराई जा रही है। एजेंसी के माध्यम से शहर के सभी मुख्य सडको एवं वार्डो मे सफाई कराई जा रही है। जिस वार्डो मे जल जमाव हो रहा है उसको मोटर लगाकर पानी की निकासी की जा रही है।अन्य जगह जल जमाव हमेशा हो रहा है वहा नगर प्रबंधक को आदेश दिया गया कि उस जगह को चिन्हित करके उस स्थल का स्थायी समाधान निकाले और कार्यालय को सूचित करे।

कार्यकारी महापौर रागिनी कुमारी द्वारा सुझाव दिया गया कि सभी धर्मिक स्थल से फुल एवं प्रसाद फेका जाता है उसकी सफाई कराने पर चर्चा हुई। जिसके लिए प्रत्येक रविवार को मस्जिद एवं मंदिर मे साफ सफाई कराई जा रही है।

EESL के प्रतिनिधि सशक्त स्थायी के बैठक मे शामिल नहीं हुए थे। EESL के द्वारा 20 सितमबर 2023 तक कार्य नहीं किया जाता है तो उसके ऊपर कारवाई के लिए कठोर निर्णय लिया जायेगा।।जिसके अनुपालन मे एजेंसी को 20 सितम्बर 2023 के बाद कार्य को बंद करवा दिया गया है।जिसके लिए अभय कुमार कनीय अभियंता को आगे कि कारवाई के लिए आदेश दिया गया।

नल जल के योजना पर चर्चा हुई। जिस वॉर्ड मे नल जल का कनेक्शन नहीं हुआ है उस वॉर्ड मे जल्द से जल्द नल जल का कनेक्शन कराने हेतु बुड्को को आदेश दिया गया।

सभी वार्डो मे खराब चापाकल की मरम्मती के लिए दोनो कनीय अभियंता को आदेश दिया गया।

बैठक मे उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, निराज झा, सहायक अभियंता कुंदन कुमार, राज श्री, कनीय अभियंता अभय कुमार, नविन कुमार, लेखापाल उपेंद्र कुमार यादव, प्रधान लिपिक तारकेश्वर नाथ मिश्रा उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें