रेल मंत्री से मिलकर सांसद सिग्रीवाल ने पटना के लिए ईएमयू और ट्रेनों के ठहराव को लेकर सौंपा पत्र
Chhapra: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर अपने संसदीय क्षेत्र महाराजगंज लोकसभा के अंतर्गत आने वाले पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में रेल से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों एवं विभिन्न ट्रेनों के ठराव के सम्बन्ध में विशेष अनुरोध किया. साथ ही उन्हें एक पत्र भी सौपा.
श्री सिग्रीवाल ने अपने क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव के साथ साथ पटना के लिए नई ट्रेन चलाने का भी आग्रह किया है.
1.एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-02530-02529 (लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस), 05910-05909 (अवध-असम एक्सप्रेस) एवं 05204-05203 (बरौनी लखनऊ) का पुन : ठहराव कराया जाये l
2.एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-14618 (अमृतसर जन सेवा एक्सप्रेस) का ठहराव तो है लेकिन इसी गाड़ी का UP में गाड़ी संख्या- 14617 का ठहराव नहीं है l इसलिए एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या- 14617 का ठहराव कराया जाये ।
3.राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-05079-05080 एवं 05113-05114 का ठहराव कराया जाये।
4.दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-15027-15028 (मौर्य एक्सप्रेस) का ठहराव कराया जाये ।
5. श्याम कौड़िया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या-05079-05080 का ठहराव कराया जाये ।
6. महराजगंज और चैनवा रेलवे स्टेशन के साथ रेलवे के खाली पड़ी भूमि पर रेक यार्ड निर्माण कराया जाये l
7. एकमा और महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व से चल रहे सौंदयीकरण और विकासात्मक कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये ।
8. एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 की लम्बाई बढ़ाया जाये ।
9. महेन्द्रनाथ हाल्ट रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड एवं शौचालय का निर्माण कराया जाये तथा पेयजल की सुविधा प्रदान कर प्लेटफार्म की उच्चाई और लम्बाई भी बढ़ाया जाये ।
10.छपरा,बलिया और वाराणसी रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य के क्रम में मांझी में बन रहे रेलवे पुल का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए इस रेल खंड पर रेलों का संचालन शीघ्र आरम्भ कराया जाये ।
11. सिवान भाया दुरौंदा, महराजगंज, मशरक, छपरा ग्रामीण जं० होते हुए पाटलीपुत्रा या पटना जं० तक एक जोड़ी नई रेल गाड़ी का संचालन आफिसियल समय के अनुसार कराया जाये।
12.गोरखपुर, सिवान, दुरौंदा, एकमा, दाउदपुर, कोपा, छपरा होते पाटलिपुत्रा या पटना जं० तक एक जोड़ी डी.एम.यू/ई.एम.यू ट्रेन का संचालन आफिसियल समयनुसार कराया जाये ।
13.बंगरा में हाल्ट स्टेशन बनाया जाये ।
14. पूर्व से चल रहे सीवान से समस्तीपुर तक की रेल गाड़ी संख्या-55021/55022 का पुनः संचालन कराया जाये ।
श्री सिग्रीवाल ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि जनहित एवं रेल यात्री हित में संसदीय क्षेत्र के उपर्युक्त सभी कार्यों को संम्पन कराने तथा ट्रेनों के ठहराव के सम्बन्ध में कृपया अपने स्तर से शीघ्र आवश्यक आदेश निर्देश दिया जाए जिससे की जनता को लाभ हो सकें।