शहरी क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था हेतु 225 करोड़ की राशि की स्वीकृति

शहरी क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था हेतु 225 करोड़ की राशि की स्वीकृति

Chhapra: नमामि गंगे व शहर में जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाली योजना को लागू करने के लिए जिला समाहरणालय कक्ष में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने की. बैठक में नमामि गंगे की केन्द्रीय टीम के साथ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार, डीडीसी रौशन कुशवाहा समेत निगम के आयुक्त, बुडको के अधिकारी, निर्माण कंपनी इरकॉन के अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

बैठक में सोनपुर में 32.34 करोड़ की लागत से कार्यान्वित नमामि गंगे परियोजना और अगले चरण के लिए प्रस्तावित 50 करोड़ की योजना जिसमें छपरा, दिघवारा और रिविलगंज को भी शामिल किया गया है, पर चर्चा के साथ ही शहर में जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्वीकृत सवा 200 करोड़ की योजना जैसे विभिन्न मुद्दों पर स्वीकृति बनी.

सांसद  राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि छपरा, सोनपुर एवं दिघवारा के शहरी क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था हेतु केंद्र सरकार के द्वारा 225 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली है. जिसमें छपरा शहर पर 192 करोड़ की राशि खर्च कर नगर को स्वच्छ बनाया जाएगा. इसमें 148 करोड़ की राशि घरों से अपशिष्ट जल निकासी पर एवं 44 करोड़ की राशि वर्षा के जल निकासी पर खर्च किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत छपरा शहर के 17 किलोमीटर का क्षेत्र कवर किया जायेगा. जिसमे 45 वार्ड शामिल होंगे. जिसमे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा सीवरेज सिस्टम को व्यवस्थित किया जाएगा. इस व्यवस्था में शहरी अपशिष्ट जल को नीचले हिस्से में ले जाया जाएगा और पुनः 22 टैपिंग पॉइंट्स के माध्यम से अशुद्ध जल का ट्रीटमेंट कर घाघरा नदी में गिराया जायेगा. इस व्यवस्था को इनता सुदृढ़ बनाया जायेगा कि अगले 40 सालों तक कोई समस्या ना रहे.

उन्होंने कहा कि इरकॉन, पथ निर्माण विभाग, बुडको, एनएचएआई, नगर निगम जैसे कई स्टेक होल्डर है जो जल निकासी हेतु कार्य कर रहे हैं और सबको अपने-अपने योजनाएं हैं. अतः जरूरी है कि संगठित रूप से इस कार्य का निर्माण किया जाए. उन्होंने सभी को इंटीग्रेटिड कर एक नोडल पदाधिकारी नामित करने की मांग की. जिसपर जिलाधिकारी ने डीडीसी को नोडल पदाधिकारी बनाया और नगर आयुक्त नगर निगम को सहयोग करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने कहा कि उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में संयुक्त रुप से कार्य योजना बनाई जाए और इस पर सप्ताहिक बैठक कर प्रगति की समीक्षा की जाए.

बैठक में छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, नगर निगम की उप मेयर अमितांजलि सोनी, जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण उपस्थित थी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें