सारण के सर्वांगीण विकास के लिए सभी का सहयोग जरूरी: प्रभारी मंत्री

सारण के सर्वांगीण विकास के लिए सभी का सहयोग जरूरी: प्रभारी मंत्री

Chhapra: संभावित बाढ़ की तैयारी एवं कोविड महामारी की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा बैठक मंत्री, विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी, विभाग, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री, सारण जिला सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में संपन्न हुयी. जिसमें मंत्री ने कहा कि सभी पदाधिकारी ड्यूटी समझकर अपने कार्य को करें ताकि आम-जन को राहत मिल सके। अगर कहीं शिकायत मिलती है तो जाँच कराकर उसका त्वरित निष्पादन किया जाय. अतिवृष्टि के कारण हुए जल-जमाव की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाय और अगर अतिक्रमण इसमें बाधक है तो उसे शीघ्र हटाया जाय.

इस दौरान उन्होंने कोविड से मृतकों के आश्रितों को चेक सौंपा.

इसके पूर्व जिलाधिकारी के द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से संभावित बाढ़ से निपटने के लिए किये गये कार्यों एवं कोविड की दूसरी लहर के दौरान जिला प्रशासन के प्रयासों को बिन्दुवार बताया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तटबंधों को निरीक्षण कर लिया गया है और 133 प्रशिक्षित स्थानीय ग्रामीणों को सतत निगरानी के लिए लगाया गया है. संभावित बाढ़ के मद्देनजर 342 निजी नावों एवं 10 सरकारी नावों की उपलब्धता सुनिष्चित कर लिया गया है. खाद्य सामग्री का दर निर्धारित है, आवष्यकता के अनुसार यथाषीघ्र खरीददारी कर ली जाएगी. जिला आपदा गोदाम में 18000 पाॅलिथिन सीट्स का भंडारण कर लिया गया है. प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में 189 शरण स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है. सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर 47 प्रकार की मानव दवा एवं 33 प्रकार की पशु दवा उपलब्ध है. बाढ़ की स्थिति में 100 अस्थायी चापाकल तथा 400 अस्थायी शौचालय का निर्माण शीघ्र करा लिया जाएगा.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंडों में खाद्यान गोदामों का भंडारण हेतु चिन्हित कर लिया गया है. लाईफ जैकेट की संख्या 153, इनफलैटेबल मोटर वोट की संख्या 4 एवं 376 टेंट उपलब्ध है. जबकी 127 गोताखोर चिन्हित कर लिये गये हंै. एसडीआरएफ टीम की स्थायी प्रतिनियुक्ति की गयी है. बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवरों के लिए जीआर की राषि वितरण हेतु 265846 लाभुकों का आधार अपडेषन कर लिया गया है. अभी तक अनुग्रह अनुदान की 11200000 राशि का वितरण कर दिया गया है.

कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग, सतर्क और सक्रिय रहा है और राज्य सरकार से जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं उसका शत्-प्रतिषत अनुपालन कराया जा रहा है. कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जब सरकार के द्वारा लाॅकडाउन किया गया उस समय निर्धन और लाचार लोगों के लिए सारण जिला के सभी 20 प्रखंडों सहित मुख्यालय स्तर पर सामुदायिक रसोई चला कर कुल 106071 लोगों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराया गया.

जिला में कोविड जाँच में तेजी लाई गयी हैं. अभी तक 8 लाख 22 हजार लोगों के सेम्पल की जाँच करायी गयी ह। यह अभी भी जारी है और प्रति दिन लगभग तीन हजार से चार हजार तक जाँच करायी जा रही है. जिले में अभी तक कुल 21385 पाजीटिव मामले आये हैं, जिसमें 21078 लोग स्वस्थ हो चुकेे हंै. जिला में मात्र 26 मामले ही एक्टीव रह गये हैं जबकि जिले में पिछले दस दिनों से पाॅजीटिव मामले लगभग शून्य रहा है या एक या दो मामलें ही मिले हैं. सारण जिला में

अभी तक कोविड से 213 लोगों की मृत्यु हुयी है जिसमें 85 मृतक के परिजन को 4 लाख की दर से अनुग्रह अनुदान की राशि के रूप में 3 करोड़ 40 लाख का भुगतान कर दिया गया है और आज 16 मृतकों के परिजन को 64 लाख रूपए का भुगतान किया जा रहा है. सारण जिला में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए कुल 576 काॅन्टेनमेंट जोन बनाया गए थे जिसमें 565 जोन को समाप्त किया जा चुका है. टीकाकरण के कार्य में भी तेजी लाई गयी है. अभी तक लगभग 8 लाख लोगों को टीका दिया गया है. टीकाकरण के लिए 24 घंटे सातों दिन की भी व्यवस्था करायी गयी है इसके अतिरिक्त पंचायतवार सेषन साइट्स लाये जा रहे हैं.

जिला में 24×7 काॅल सेंटर चलाया जा रहा है जहाँ पर प्राप्त सूचनाओं को संधारित किया जाता है और जरूरत मंदों को अपेक्षित सहयोग उपलब्ध कराया जाता है. सारण जिला में कोविड संक्रमण नियंत्रित है परन्तु अभी भी लोगों को जागरूक रहने, मास्क लगाने, समाजिक दूरी का अनुपालन करने और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से परहेज करने की जरूरत है.

बैठक में उपस्थित विधायकगण के द्वारा जीआर सूची को ठीक कराने की माँग की गयी ताकि कोई बाढ़ प्रभावित परिवार इससे वंचित नही रहे। इसके अतिरिक्त जल-जमाव की समस्या से निजात दिलाने की माँग की गयी. मंत्री के द्वारा सभी उपस्थित विधान पार्षद एवं विधायकगण की माँगों पर संज्ञान लेकर इसे शीघ्र पूरा करने की बात कही गयी साथ ही कोरोना महामारी के समय जिला प्रषासन द्वारा किये गये कार्यों की प्रषंसा की गयी.

सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा अतिवृष्टि के कारण प्रभावित किसानों को अनुदान दिलाने की मांग की गयी. उन्होंने गंडामण में हुई मार्मिक घटना की आठवी वरखी पर अपनी संवेदना प्रकट की.

समीक्षा से पूर्व मंत्री के द्वारा कोविड से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 4-4 लाख का चेक प्रदान किया गया एवं सेवा काल में मृत चैकिदार/दफादार के परिजनों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

बैठक में प्रभारी मंत्री के साथ सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक सीएन गुप्ता, बनियापुर विधायक केदार नाथ सिंह, माँझी विधायक सतेन्द्र यादव, मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय, गड़खा विधायक सुरेन्द्र राम, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, परसा विधायक छोटेलाल राय, अमनौर विधायक कृष्ण कुमार ’’ मंटू’’ तरैया विधायक जनक सिंह, विधान पार्षद वीरेन्द्र नारायण यादव, महापौर सुनिता देवी, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी रजनीष कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें