अवैध बालू खनन के दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई: मंत्री मुनेश्वर चौधरी

छपरा: जिले में अवैध रूप से जारी बालू खनन के खुलासे के मामले में खनन मंत्री मुनेश्वर चौधरी के तेवर सख्त है. शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री ने कहा कि वे स्वयं इस मामले की समीक्षा कर रहे है. जो भी दोषी पाए जायेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है.

इसे भी पढ़े नदी घाटों पर धड़ल्ले से उतर रही है बालू की खेप

मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि अवैध खनन पर हुई छापेमारी विभाग के प्रेशर पर हुई थी. उन्होंने कहा कि यह जांच हो रहा है कि नोट का कोडिंग कौन जारी करता था. खनन मंत्री ने भाजपा नेता सुशील मोदी के बयान पर कहा कि फिलहाल सुशील मोदी बेरोजगार है इस लिए ऐसे बयान दे रहे है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर कोई मंत्री अपने ही क्षेत्र में ऐसा क्यों करेगा.

 

0Shares
A valid URL was not provided.