नदी घाटों पर धड़ल्ले से उतर रही है बालू की खेप

नदी घाटों पर धड़ल्ले से उतर रही है बालू की खेप

छपरा: जिलाधिकारी फरमान के बावजूद भी जिले के विभिन्न नदी घाटो पर बालू का धड़ल्ले से खनन जारी हैं. सदर प्रखंड के दरियावगंज एवं बदलपुरा क्षेत्र में नाव से बालू उतारा जा रहा है. sand

शुक्रवार को दिन के 11 बजें बदलपुरा गाँव के पास दर्जनों बड़े बड़े नाव से सैकड़ों मजदूरों द्वारा बालू को ट्रक पर लादे जा रहे थे. कैमरें की नजर पड़ते ही वहां खड़े ठीकेदार बचते नजर आयें. प्रत्यक्षदर्शियों ने इस बाबत बताया कि यहाँ जिलाधिकारी के आदेश का कोई असर नही दिख रहा हैं. दिन रात बालू आने का सिलसिला जारी रहता हैं. पूरी रात ट्रकों से बालू की खेप जाती हैं. बालू के अवैध भण्डारण को लेकर दर्जनों लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया बावजूद इसके यहाँ बालू की खेप प्रतिदिन आ रही हैं.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें