Chhapra: महाराष्ट्र के उधना से एक और पंजाब के लुधियाना और अमृतसर से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी कामगारों को लेकर मंगलवार को छपरा जंक्शन पहुंची. इन ट्रेनों में लगभग 5000 प्रवासी आये.
छपरा जंक्सन पर पदाधिकारियों के द्वारा ट्रेन से आये श्रमिक बंधुओं की आगवानी की गयी. प्लेट फार्म पर हीं लोगों के बैग या थैले को सैनिटाइज किया गया.
प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गयी जिसके लिए 14 काउण्टर बनाये गये थे. इसके बाद सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये फुड पैकेट्स और पानी का बोतल दिया गया. बच्चों को अलग से बिस्कीट, टॉफी और कुरकुरे का पैकेट दिया गया. इसके बाद उनके जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया.
file photo