माइक्रो ऑब्जर्वर, पीसीसीपी व मतगणना कर्मियों का हुआ प्रशिक्षण

माइक्रो ऑब्जर्वर, पीसीसीपी व मतगणना कर्मियों का हुआ प्रशिक्षण

माइक्रो ऑब्जर्वर, पीसीसीपी व मतगणना कर्मियों का हुआ प्रशिक्षण

छपरा: बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के लिए 08- सारण क्षेत्र में चिह्नित माइक्रो आब्जर्बर, पीसीसीपी व मतगणना पर्यवेक्षक व सहायकों का प्रथम प्रशिक्षण गुरुवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित किया गया. तीन सत्रों के पहले सत्र में सभी माइक्रो आब्जर्बर जबकि दूसरे सत्र में पीसीसीपी तो वहीं तीसरे सत्र में सभी मतगणना पर्यवेक्षक व सहायक शामिल हुए. सभी को चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ दी गयी. पहले सत्र में माइक्रो आब्जर्बर के दायित्व व कार्यों को बताया गया, उन्हें मतदान केंद्र पर बारीकी से प्रेक्षण कर निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव संपन्न होने की रिपोर्ट सीधे समान्य प्रेक्षक को भेजने की बात कही गयी.

उन्हें एक चेकलिस्ट सहित निर्देश की प्रति भी प्रदान की गयी. वहीं दूसरे सत्र में उपस्थित पीसीसीपी को भी दायित्वों का बोध कराया गया. उन्हें मतदान केंद्र पर दो घंटे पूर्व चिन्हित मतपत्रों व पेपरसील को जिला कोषागार से उठाव कर पीठासीन पदाधिकारी को हस्तगत कराने की जिम्मेदारी सहित विधि व्यवस्था को बरकरार रखने तथा मतदान समाप्ति के पश्चात्‌ बैलेट बॉक्स को वज्रगृह में भंडारित करने तक की प्रक्रिया मे सहयोग करने की जानकारी दी गयी. तीसरे सत्र में सबसे महत्वपूर्ण मतगणना की जानकारी पर्यवेक्षकों एव सहायकों को दी गयी. इसमें उन्हें मतगणना कैसे की जानी है, वैध मतों की पहचान किस किस आधार पर किया जाएगा, मतों को रिजेक्ट कैसे करेंगे, अभ्यर्थियों को मिलने वाले प्रथम वरीयता के मत तथा स्थान्तरित मतों के आधार पर निर्धारित कोटा प्राप्त कर विजेता बनने तक के सफर, इन सबके सम्बंध में विस्तार से बताया गया. उन्हें य़ह भी समझाया गया कि चूँकि यह अप्रत्यक्ष ढंग का चुनाव है और इसमें जनता सीधे प्रतिनिधि नही चुनती बल्कि जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि मतदान करते हैं, लिहाजा इसकी प्रक्रिया प्रत्यक्ष चुनाव से थोड़ी भिन्न और थोड़ी जटिल होती है. इसके मतदाता को अपनी प्राथमिकता के आधार पर अपने मत का प्रयोग करना होता है. इसके साथ ही मतपेटी को खोलने, बंद करने तथा चुनाव सम्पन्न होने के बाद उसे सील करने आदि की जानकारी के लिए हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गयी.

मास्टर ट्रेनर नदीम अहमद ने पहले दो सत्रों में जानकारियों को बखूबी सबके समक्ष रखी तो वहीं मास्टर ट्रेनर चंद्रशेखर कुमार ने मतगणना के बारे में विस्तार से बतलाया. मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह व प्रवीण कुमार ने हैंड्स ऑन ट्रेनिंग को जीवंत बनाते हुए निपुणतापूर्वक कर के दिखाया. इस अवसर पर डीडीसी अमित कुमार, निदेशक डीआरडीए बलदेव चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली सभी सीओ व बैंक कर्मी आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें