Chhapra: छात्र रालोसपा द्वारा दलदली बाज़ार मे मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे छात्र लोक समता के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह ने आत्मनिर्भर होने के लिए युवाओ से अपिल की. उन्होंने कहा कि देश मे हो रहे जातिवाद से फैल रहे भ्रम को जल्द ही युवाओ को संगठित कर इसे दूर किया जाएगा. छात्र रालोसपा का जिला मे प्रखंड स्तरीय विस्तार चल रहा है.
पार्टी में छात्र रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह के नेतृत्व में शुभम वर्मा, आदित्य कुमार सिंह, धीरज कुमार प्रजापति, बिट्टू कुमार ब्याहुत, बृजमोहन यादव अपने सैकड़ों साथियों के साथ छात्र लोक समता का दामन थामा. इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ अशोक कुशवाहा, विनय कुमार प्रजापति, सुधीर सिंह, पप्पू यादव, छठी लाल प्रसाद एवं कई छात्र नेता उपस्थित थे.