Chhapra: शिक्षा विभाग कार्यालय की निगरानी अब CCTV के जरिए होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में सीसीटीवी लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है. डीईओ कार्यालय के सभी विभागों में कैमरा लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जिसके बाद से यह कार्य करने लगेगा.
बताया जा रहा है कि आए दिन धरना प्रदर्शन एवं कार्यालय कर्मियों से नोकझोंक के कारण CCTV लगाया गया है.
CCTV के लग जाने से जहां एक और कार्यालय में हो रही गतिविधियों की जानकारी मिलती रहेगी, वही कार्यालय के कर्मी भी अब समय से अपनी कुर्सी पर उपस्थित होकर कार्यों का संपादन करेंगे.