हर हाल में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण होगी मैट्रिक की परीक्षा: DM

छपरा: मैटिक परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किये है. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होगा. किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में कदाचार नहीं होने दिया जाएगा और जो कोई भी इसमें लिप्त पाए जाएंगें उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई होगी.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के तीनो अनुमंडलों में दण्डाधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्रो के मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की सघन जांच कराकर परीक्षा हाॅल में इन्ट्री कराये जा रहे है. केन्द्रों के आसपास मटरगश्ती करते हुए अभिभावक मिले और उनके पास चीट पुर्जा बरामद हुआ तो उनके विरूद्ध भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कोई छात्र कदाचार के लिप्त पाये जाते है तो परीक्षा से वंचित करते हुए उनके विरुद्व सुसंगत धाराआंे के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. कदाचार की शिकायत मिलने एवं प्रमाणित होने पर परीक्षा कार्य में संलग्न सभी स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई की जा रही है.

0Shares
A valid URL was not provided.