छपरा: निगरानी की टीम ने मलेरिया कार्यालय में तैनात क्लर्क को घुस लेते पकड़ लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार निगरानी की टीम ने मलेरिया कार्यालय में कार्यरत सुनील कुमार सिंह को 15 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. निगरानी की टीम को सुनील के पास से 11 हजार कैश भी मिला है.
बताया जाता है कि एक सेवानिवृत कर्मचारी को पेंशन दिलाने के एवज में 15 हजार घूस ले रहे थे लेकिन इसकी शिकायत पहले ही निगरानी को की जा चुकी थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए निगरानी की टीम ने उनकी गिरफ्तार की.