मशरख, मढ़ौरा, छपरा होते हुए गोरखपुर से पाटलिपुत्र जाएगी ट्रेन, यात्रियों में खुशी

मशरख, मढ़ौरा, छपरा होते हुए गोरखपुर से पाटलिपुत्र जाएगी ट्रेन, यात्रियों में खुशी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा का विस्तार करते हुए गोरखपुर से पाटलिपुत्र तक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ख़ास बात यह है कि यह ट्रेन मशरख, मढ़ौरा छपरा होते हुए पटना के पाटलिपुत्र जाएगी

गाड़ी संख्या 05080/05079 गोरखपुर-पाटिलपुत्र-गोरखपुर विशेष गाड़ी 13 जनवरी, 2021 से 31 मार्च, 2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में पाॅच दिन चलायी जायेगी.

इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

05080 गोरखपुर-पाटिलपुत्र विषेष गाड़ी 13 जनवरी 2021 से 31 मार्च, 2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को गोरखपुर से 03.35 बजे प्रस्थान कर पिपराईच से 04.05 बजे, कप्तानगंज से 04.28 बजे, रामकोला से 04.53 बजे, पड़रौना से 05.12 बजे, दुदही से 05.30 बजे, तमकुही रोड से 05.45 बजे, थावे से 06.55 बजे, गोपालगंज से 07.10 बजे, दिघवा दुबौली से 07.55 बजे, मसरख से 08.20 बजे, मढ़ौरा से 08.48 बजे, खैरा से 09.40 बजे, गोल्डेनगंज से 10.33 बजे, डुमरी जुआरा से 10.41 बजे, बड़ा गोपाल से 10.50 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 10.57 बजे, अवतार नगर से 11.03 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 11.09 बजे, दिघवारा से 11.16 बजे, शीतलपुर से 11.24 बजे, नया गांव से 11.35 बजे, परमानन्दपुर से 11.43 बजे, पहलेजा घाट से 12.31 बजे तथा दीघा ब्रिज हाल्ट से 12.44 बजे छूटकर पाटिलपुत्र 12.53 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 05079 पाटिलपुत्र-गोरखपुर विषेष गाड़ी 13 जनवरी, 2021 से 31 मार्च, 2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को पाटिलपुत्र से 14.55 बजे प्रस्थान कर दीघा ब्रिज हाल्ट से 15.00 बजे, पहलेजा घाट से 15.14 बजे, परमानन्दपुर से 15.47 बजे, नया गांव से 15.56 बजे, शीतलपुर से 16.06 बजे, दिघवारा से 16.22 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 16.29 बजे, अवतार नगर से 16.35 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 16.41 बजे, बड़ा गोपाल से 16.56 बजे, डुमरी जुआरा से 17.04 बजे, गोल्डेनगंज से 17.11 बजे, खैरा से 17.45 बजे, मढ़ौरा से 18.08 बजे, मषरख से 18.30 बजे, दिघवा दुबौली से 18.54 बजे, गोपालगंज से 19.38 बजे, थावे से 20.15 बजे, तमकुही रोड से 20.53 बजे, दुदही से 21.06 बजे, पड़रौना से 21.23 बजे, रामकोला से 21.40 बजे, कप्तानगंज से 22.15 बजे तथा पिपराईच से 22.36 बजे छूटकर गोरखपुर 23.50 बजे पहुॅचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 01 कोच सहित कुल 13 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें