Chhapra: शहर के सांढा ढाला, मोहन नगर चौक पर मछली बाजार के कारण लगने वाले जाम से राहत दिलाने के लिए वार्ड आयुक्त और नगर निगम ने प्रयास किया है.
वार्ड आयुक्त कृष्णा शर्मा ने बताया कि मछली बाज़ार से सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही थी. जिसके कारण एम्बुलेंस और अन्य वाहन घंटों जाम में फंस जा रहें थे. जिससे इस रास्ते आने जाने वालों के लिए परेशानी बनी हुई थी. जिसके मद्देनजर पुल के नीचे साफ़ सफाई करा कर मछली मार्केट लगायी जा सके ऐसा किया गया है जिससे की सड़क पर आवागमन सुगम और सरल रहने की उम्मीद है.