मशरक पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

मशरक पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

मशरक पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

Mashrakh: थाना पुलिस ने दर्जनों शराब काण्ड के नामजद अभियुक्त व शराब तस्कर को गिरफ्तार कर छपरा मंडल कारा भेज दिया.

थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव से मशरक पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जो क्षेत्र में शराब तस्करी का धंधेबाज है.

पुलिस ने फरार तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दारोगा राजेश रंजन, प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार व दलबल के साथ की गई छापेमारी में कारोबारी भिखारी मांझी उर्फ संदीप मांझी पिता स्व ठाकुर मांझी को चांद कुदरिया अवस्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

शराब कारोबारी कांड संख्या 181/2022 में बरामद 900 लीटर शराब में फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष मशरक रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त कारोबारी पर उत्पाद अधिनियम एवम अन्य मामले का कुल 8 मामला मशरक थाना में पूर्व से दर्ज है.

शुरुआती मामला कांड संख्या 82/2009 के तहत धारा 341, 323, 324, 504 का मामला दर्ज है. तबसे लेकर उत्पाद अधिनियम कांड संख्या 140/2013, कांड संख्या 137/2019, कांड संख्या 82/2019, कांड संख्या 396/2020, कांड संख्या 205/2020, कांड संख्या 560/2020, कांड संख्या 488/2021 सहित अन्य मामला दर्ज है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें