इंटरलॉकिंग के चलते सितंबर में कई ट्रेन रद्द, छपरा मथुरा के साथ कई ट्रेन है शामिल

इंटरलॉकिंग के चलते सितंबर में कई ट्रेन रद्द, छपरा मथुरा के साथ कई ट्रेन है शामिल

इंटरलॉकिंग के चलते सितंबर में कई ट्रेन रद्द, छपरा मथुरा के साथ कई ट्रेन है शामिल

Chhapra: उत्तर रेलवे के मानकनगर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन के कार्य के परिप्रेक्ष्य में नान इण्टरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया गया है.

इन गाड़ियों को किया गया निरस्त

– छपरा से 29, 31 अगस्त एवं 02 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– मथुरा से 29, 31 अगस्त एवं 02 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

-छपरा से 27 अगस्त से 01 सितम्बर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– फर्रूखाबाद से 28 अगस्त से 02 सितम्बर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– बरौनी से 28 अगस्त से 02 सितम्बर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

नई दिल्ली से 29 अगस्त से 03 सितम्बर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

इनका बदला गया मार्ग

– उदयपुर से 31 अगस्त,2022 को प्रस्थान करने वाली 19669 उदयपुर-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयपुर-दिल्ली-मुरादाबाद-आलमनगर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं0, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों से होकर नही जायेगी।

– पाटलिपुत्र से 02 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-आलमनगर-मुरादाबाद-दिल्ली-जयपुर के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी कानपुर सेण्ट्रल, कन्नौज, फर्रूखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा जं0, अछनेरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा एवं बूंदी स्टेशनों से होकर नही जायेगी ।

– मुजफ्फरपुर से 01 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-आलमनगर-मुरादाबाद-दिल्ली-जयपुर के रास्ते चलाई जायेगी । फलस्वरूप यह भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टुण्डला एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों से होकर नही जायेगी।

– उदयपुर से 29 अगस्त,2022 को प्रस्थान करने वाली 09615 उदयपुर-कामाख्या कविगुरू एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयपुर-बांदीकुई-दिल्ली-मुरादाबाद-आलमनगर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं0, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कानपुर अनवरगंज एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों से होकर नही जायेगी उन्नाव-बालामऊ- आलमनगर- लखनऊ जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।

– बरौनी से 27 अगस्त से 01 सितम्बर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल परिवर्तित मार्ग लखनऊ- आलमगनगर -बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलाई जायेगी ।

– मुजफ्फरपुर से 28 अगस्त,2022 को प्रस्थान करने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या कैण्ट-प्रतापगढ़-प्रयाग-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ होकर नही जायेगी।

कामाख्या से 28 अगस्त,2022 को प्रस्थान करने वाली 19306 कामाख्या-डा0 अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी़-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । फलस्वरूप यह गाड़ी जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर एवं लखनऊ होकर नही जायेगी।

– डा0 अम्बेडकरनगर से 01 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 19305 डा0 अम्बेडकर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ, सुल्तानपुर एवं जौनपुर सिटी होकर नही जायेगी ।

 

 

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें