412 करोड़ रुपये की लागत से बने महाराजगंज मशरख नई रेलखंड का उद्घाटन आज

412 करोड़ रुपये की लागत से बने महाराजगंज मशरख नई रेलखंड का उद्घाटन आज

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के महाराजगंज मशरख नई रेलखंड का उद्घाटन एवं इस रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन रविवार से प्रारम्भ होगा.

करीब 32. 6 किलोमीटर इस रेलखंड पर 412 करोड़ रुपये की लागत आयी है. जिसका उद्घाटन 21 अक्टूबर को रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सरकार मनोज सिन्हा संध्या 4 बजे करेंगे.

वाराणसी मंडल के महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह मे सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पर्यटन मंत्री, बिहार सरकार प्रमोद कुमार, विधायक हेम नारायण साह, सदस्य विधान परिषद वीरेन्द्र नरायन यादव, सदस्य विधान परिषद केदार नाथ पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद सच्चिदानन्द राय एवं सदस्य विधान परिषद टुन्ना जी पाण्डेय की उपस्थित होंगे.

इस आशय की जानकारी देते हुए वाराणसी मंडल के पीआरओ इस बताया कि महाराजगंज-मसरख (36.2 किमी.) नई बड़ी रेल लाइन का उद्घाटन तथा इस खण्ड पर यात्री यातायात का शुभारम्भ विषेष गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर करेंगे.

इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक एस.एल.वर्मा, वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहेंगे.

महाराज-मसरख नई बड़ी रेल लाइन का निर्माण लगभग रूपया 412 करोड़ की लागत से किया गया है. इसके निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र में यात्री परिवहन सुगमतापूर्वक किया जा सकेगा. साथ ही साथ महाराजगंज के लोगों को छपरा-थावे आने-जाने में एक अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग की सुविधा उपलब्ध हो गई है. इस लाइन के निर्माण से इस क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास को गति मिलगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें