यात्रीगण कृपया ध्यान दें: लखनऊ पाटलिपुत्र का परिचालन 5 दिसम्बर से

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: लखनऊ पाटलिपुत्र का परिचालन 5 दिसम्बर से

Varanasi: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन समय में 05 दिसम्बर, 2020 से संशोधन करने का निर्णय लिया गया है. फलस्वरूप 02530/02529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ विशेष गाड़ी संशोधित समय-सारिणी के अनुसार 05 दिसम्बर, 2020 से निम्नवत् चलायी जायेगी.

इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

गाड़ी संख्या 02530 लखनऊ-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार लखनऊ जं से सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को प्रातः 05.20 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से 05.27 बजे,गोंडा जं० से 07.33 बजे, बस्ती से 08.36 बजे, गोरखपुर जं से 10.10 बजे, देवरिया सदर से 11.06 बजे, सीवान से 12.08 बजे, छपरा जं से 13.14 बजे, दिघवारा से 13.48 बजे छूटकर पाटलिपुत्र 14.50 बजे पहुँचेगी.

वही वापसी में 02529 पाटलिपुत्र-लखनऊ विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार पाटलिपुत्र से सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 16.30 बजे प्रस्थान कर दिघवारा से 17.07 बजे, छपरा जं० से 18.11 बजे, सीवान से 19.03 बजे, देवरिया सदर से 20.02 बजे, गोरखपुर जं० से 21.35 बजे, बस्ती से 22.38 बजे, गोंडा से 23.53 बजे, दुसरे दिन बादशाहनगर से 02.10 बजे छूटकर लखनऊ जं० 02.45 बजे पहुँचेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें