लोक अदालत का हुआ आयोजन, मामलों का हुआ निष्पादन

छपरा: व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया. त्वरित वादों के निष्पादन हेतु 20 बेंच बनाये गये थे. प्रत्येक बेंच में एक न्यायिक पदाधिकारी तथा दो अधिवक्ता थे. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के दिवानी, सुलहनिय फौजदारी मामलों का निष्पादन किया गया. जिसकें अंतर्गत करीग 35000 मामलों मंे से 10919 का निष्पादन किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुलहनीय वैवाहिक मामले, दावा, बिजली, यातायात, लगान, जमाबंदी, नौकरी सम्बंधी विभिन्न् बैकों के लोन सम्बंधी मामले, रेलवे, एनआई एक्ट, बीएसएनएल तथा एसडीओ न्यायालय में भी सुहनीय वादों का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया. WhatsApp Image 2017-02-11 at 5.12.59 PM

लोक अदालत में बैंच नंबर- 1 पर अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम, अशोक कुमार गुप्ता, बेंच नबर- 2 पर अपर जिला सत्र न्यायाधीश-6 अंजनी कुमार सिह, बेंच नंबर-3 पर एडीजे-2 विजय आनंद तिवारी बेंच नंबर- 4 पर एडीजे विनोद कुमार मिश्रा, बेंच नंबर 5 में एडीजे-9 ओम प्रकाश पांडेय, बेंच नंबर-6 पवर वीरेन्द्र कुमार मिश्रा बंेच नंबर- 7 पर उपेन्द्र कुमार एसीजेएम-2 सहित धनंजय कुमार मिश्रा, पुनीत मालवीय, संजय मिश्रा, राजेन्द्र कुमार पांडेय, सुधीर कुमार सिन्हा, सरोज कुमारी सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी अलग अलग बेच पर मामलों का निष्पादन कर रहे थे. लोक अदालत का उद्घाटन जिला जज रमेश तिवारी द्वारा किया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.