भारत-बांग्लादेश टेस्ट: बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 322 रन बनाये, भारत से 365 रन पीछे

भारत-बांग्लादेश टेस्ट: बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 322 रन बनाये, भारत से 365 रन पीछे

हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को टीम इंडिया ने पकड़ तो मजबूत कर ली, लेकिन बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम (81) उसके रास्ते का रोड़ा बन गए. इसमें उनका साथ निभा रहे हैं मेहदी हसन (51). दोनों ही बल्लेबाज दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद रहे, वहीं टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड से एक विकेट पीछे रह गए. बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 322 रन बना लिए हैं.

हालांकि वह अब भी टीम इंडिया से 365 रन पीछे है. रहीम के अलावा तीसरे दिन के खेल का आकर्षण शाकिब अल हसन रहे, जिन्होंने 82 रन बनाए. उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 10 चौकों के साथ अपनी 21वीं फिफ्टी बनाई. शाकिब को अश्विन ने अपना 249वां शिकार बनाया. टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने दो विकेट, तो ईशांत शर्मा, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया है, जबकि एक खिलाड़ी रनआउट हुआ.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें