अंडरपास में जलजमाव से त्रस्त स्थानीय नागरिक, जिलाधिकारी से त्वरित समाधान की मांग

अंडरपास में जलजमाव से त्रस्त स्थानीय नागरिक, जिलाधिकारी से त्वरित समाधान की मांग

Chhapra: नगर निगम क्षेत्र के ब्रह्मपुर से जगलाल चौधरी कॉलेज तक जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित रेलवे अंडरपास में लंबे समय से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इस मार्ग से रोज़ाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं, लेकिन पानी भरने से एक बड़ी आबादी परेशान है।

जलजमाव से टापूनुमा स्थिति पैदा हो गई हैं

स्थानीय लोगों के मुताबिक, उनके पास शहर के मुख्य बाजार, कॉलेज, स्कूल तक पहुंचने के लिए केवल यही एक रास्ता है। पानी भरने की वजह से हालात ऐसे हो गए हैं कि स्थानीय लोगों के लिए टापूनुमा स्थिति पैदा हो गई हैं। 

शिक्षकों व अन्य राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

इस मार्ग का सीधा जुड़ाव जगलाल चौधरी कॉलेज और ब्रह्मपुर से है। जलजमाव के कारण कॉलेज और स्कूल आने जाने वाले छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अन्य राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बदबू और गंदगी से हालात और बिगड़ गए हैं, जिससे लोगों का आना-जाना बाधित हो जा रहा है। गौरतलब है कि फ्लाईओवर बनने के बाद से इस इलाके के लोगों की समस्याएँ कम होने के बजाय और भी बढ़ गई हैं।

स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से तत्काल समाधान की मांग की है

स्थानीय लोगों ने इस गंभीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी से तत्काल समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि बरसाती पानी के ठहराव से रोज़ाना भारी परेशानी हो रही है। पानी से बदबू फैलने लगी है, जिससे न केवल राहगीरों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, बल्कि आसपास के माहौल में भी असुविधा बढ़ गई है।

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में लोगों ने कहा कि अगर पानी निकासी और सफाई की व्यवस्था जल्द नहीं की गई तो हालात और भी खराब हो सकते हैं।

मौके पर विकास कुमार, बलीराम सिंह, अशोक सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, गजेंद्र सिंह, दीपक तिवारी, राजकिशोर राम, बृजेश सिंह, मंटू कुमार, संजय पांडेय, वीरेंद्र शर्मा, सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें