बिजली की दरों में वृद्धि पर लोजपा ने जताया विरोध

बिजली की दरों में वृद्धि पर लोजपा ने जताया विरोध

छपरा: बिजली के दरों में अचानक की गयी वृद्धि का लोक जनशक्ति पार्टी ने विरोध किया है.

मंगलवार को स्थानीय जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी विद्युत दरों में बढ़ोतरी को सरकार से वापस करने की मांग करती हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य पिछड़ा है ऐसे में एक मुश्त विद्युत दरों में बढ़ोतरी का जनता बर्दास्त नही कर पायेगी. उन्होंने कहा कि सूबे में किसान बदहाल है उसपर यह वृद्धि उनपर दोहरी मार देगी.

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक चरण में राज्य सरकार को पत्राचार के जरिये दर कम करने का आग्रह किया जायेगा. अगर सरकार कुछ नही करती है तो पार्टी आम जनता के हक़ में सड़क से लेकर सदन तक चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें