Chhapra: सूबे में शराबबंदी के बाद भी शराब माफिया इस व्यवसाय में जुड़े हुए है. शराब के तस्करी के लिए रोज नए नए तरीके अपनाए जा रहे है ताकि पुलिस से बचा जा सके. हालांकि पुलिस की चौकसी से तस्करी करने वाले पकड़े जा रहे है.
जिले के मांझी थाना क्षेत्र में गुरुवार की संध्या एक एटीएम कैश वैन से शराब की खेप बरामद की गयी. पुलिस ने इस एटीएम कैश वैन से 137 पेटी 1233 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है. कैश वैन पर भारत सरकार लिखा हुआ था.
शराब माफियाओं के द्वारा तस्करी के लिए इस के पूर्व ही ऐसे मामले सामने आए थे जब ट्रक में विशेष जगह बना कर शराब लाये जा रहे थे. इस बार एटीएम कैश वैन को तस्करी के लिए उपयोग किया गया. तस्कर रोज नए तरीकों का प्रयोग कर रहे है. इस बरामदगी से यह तो स्पष्ट है कि रोक और कड़े कानून के बावजूद शराब माफिया इस व्यवसाय में लगे है.