लायंस क्लब छपरा टाउन ने छठ पूजा सामग्री का किया गया वितरण

लायंस क्लब छपरा टाउन ने छठ पूजा सामग्री का किया गया वितरण

लायंस क्लब छपरा टाउन ने छठ पूजा सामग्री का किया गया वितरण

दस छठ वर्तियों को एक एक कलसुप सेट लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा किया गया वितरण

छपरा: लोक आस्था का महापर्व छठ के मौके पर लायंस क्लब छपरा टाउन के सदस्यो के द्वारा छपरा शहर के रूपगंज में छठ वर्तियों को छठ सामग्री का वितरण किया गया।

लायंस अध्यक्ष गोविंद सोनी ने बताया कि छठ व्रतियों के बीच नारियल, गागल नींबू, ईख का वितरण किया गया है,उन्होंने कहा कि इन व्रतियों का और छठी मईया का हीं आशीर्वाद हमारे यूथ लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो पर भी बना रहे ताकि हम सभी समाज में और अधिक से अधिक लोगो की मदद करने का प्रयास करें।

वही लियो सचिव अमित सोनी ने कहा की छठ महापर्व सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्योहार होता है, यह सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। हम सभी लियो सदस्यों ने सोचा कि क्यों की हम उन्हे मदद करने का प्रयास करे जो समर्थ नहीं है छठ पर्व करने को हम सभी सदस्यों ने वैसे 10 घरों को चिन्हित किया और उस छठ वर्ति को छठ की पूरी सामग्री उपलब्ध सदस्यो के सहयोग से कराई गई, जिसमे एक कारसूप,साड़ी, सेंदुर, बिंदी, नारियल, नींबू, केला, ईख दिया गया।

वही छठ सामग्री वितरण में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट नीरज जयसवाल ने लायंस/लियो क्लब छपरा टाउन की कार्यों की प्रशंसा किया और क्लब के सदस्यो के साथ मिलकर छठ वर्तियो को पूजा सामग्री वितरण किया लियो उपाध्यक्ष मनीष मनी ने कार्यक्रम की जानकारी दी।

छठ सामग्री वितरण में लायन सदस्य कुंवर जयसवाल,विकास गुप्ता, मयंक जयसवाल,आदित्य सोनी,अमर गुप्ता, डॉ सतीश चंद्रा, सनी पठान,लियो सदस्य मनीष मनी, विकास,अभिषेक, खुशबू कुमारी,प्रिय,लक्ष्मी,शुभम, आदर्श सिंह, राजनंदनी,अंजली सोनी, आयुष सोनी, सागर सोनी इत्यादि सदस्यो ने सामग्री जुटाने में और वितरण करने में काफी सहयोग किया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें