Chhapra: छपरा में दिन के उजाले में भी सड़कों के किनारे लगे स्ट्रीट लाइटें जलती रहती हैं. गुरुवार को भी पूरे शहर में दिन भर ये लाइटें अनावश्यक जलती रही. शहर के गांधी चौक से लेकर मौना चौक, नगरपालिका चौक, डाकबंगला रोड सभी जगह ये एलईडी लाइटें दिन भर जलती रही.
एक तरफ सरकार बिजली बचाने के लिए लोगों को जागरूक करती है। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम की लापरवाही से बेवजह बिजली की बर्बादी हो रही है.
शहर के मुख्य सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइटों को जलाने और बुझाने के लिए एक कर्मी प्रतिनियुक्त किया जाता है पर लापरवाही के कारण इन स्ट्रीट लाइट को दिन में भी बुझाया नही जाता.
हैरानी की बात यह है कि नगर निगम के तमाम अधिकारी इन मार्गों से होकर गुजरते हैं लेकिन उनकी नज़र इन जलती लाइटों पर नहीं पड़ी.
इस बारे में नगर आयुक्त अजय सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने जल्द ही व्यवस्था को सुदृढ़ करने और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.
शहर की स्ट्रीट लाइटों की देखरेख निगम के अंतर्गत होती है. ऐसे में इस लापरवाही से बिजली बर्बाद हो रही है.