आइफा 2022 : विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, कृति सेनन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा)2022 अवॉर्ड शो का समापन शनिवार को हो गया है। 2 से 4 जून तक चले इस अवार्ड शो में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की। शो के आखिरी दिन विनर्स का भी ऐलान किया गया। सेरेमनी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर ‘शेरशाह’ की धूम रही। इसे बेस्ट फिल्म चुना गया और इसके खाते में 4 अवॉर्ड गए। ‘सरदार उधम’ के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर और ‘मिमी’ के लिए कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

इनको भी मिले अवॉर्ड

बेस्ट डेब्यू एक्टर- अहान शेट्टी (तड़प)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- एआर रहमान, तनिष्क बागची, जसलीन रॉयल, जावेद- मोहसिन, विक्रम, बी ब्राक, जानी (शेरशाह)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- जुबिन नौटियाल (रातां लंबियां)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- अनीस कौर (रातां लंबियां)

बेस्ट सॉन्ग लिरिक्स- कौसर मुनीर (लहरा दो)

बेस्ट पिक्चर- शेरशाह

बेस्ट एक्ट्रेस लीड रोल- कृति सैनन (मिमी)

बेस्ट एक्टर लीड रोल- विकी कौशल (सरदार उधम)

बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल- साई ताम्हणकर (मिमी)

बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल- पंकज त्रिपाठी (लूडो)

बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल- लूडो

बेस्ट स्टोरी अडाप्टेड- 83 द फिल्म

बेस्ट डेब्यू फीमेल- शरवरी वाघ (बंटी और बबली 2)

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें