छपरा (सुरभित दत्त): बिहार हमेशा से देश को एक नई राह दिखता रहा है. शराबबंदी पर मानव श्रृंखला का निर्माण कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर एक बार फिर से नयी शुरुआत की है. सभी ने हाथ से हाथ मिला बिहार को एक नए कीर्तिमान को रचने में अपनी सहभागिता दिखाई. इस ऐतिहासिक क्षण में शामिल होकर सभी ने बिहारी होने का गौरव किया और रिकॉर्ड बनाने में योगदान दिया.
शनिवार के दिन सुबह से ही लोग मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए उत्सुक दिखे. लोग बिहार को इस विश्व रिकॉर्ड के कीर्तिमान को बनाने में शामिल होने निकले थे. शहर से लेकर प्रखंडों तक लोग एक जैसे जज्बे के साथ घरों से निकले और मानव श्रृंखला में शामिल हुए. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी इस दौरान सतर्क दिखे.
सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने मानव श्रृंखला के समाप्ति के बाद बताया कि सारण जिला में 450 कि. मी. में 9,13,000 से अधिक लोग स्वतः स्फूर्त शामिल हुए. जिलाधिकारी स्वयं अपने दो पुत्रियों के साथ हाथ से हाथ मिलाकर कतारबद्ध ढंग से एतिहासिक मानव श्रृंखला में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पूरे सारण जिला में चपरैठी मोड़ एकमा से लेकर सोनपुर गंडक पुल तक मुख्य मार्ग 98 किलोमीटर तथा सबरूट 248 कि0मी0 में मानव श्रृंखला बनाने का लक्ष्य था. सारण जिला में स्वतः स्फूर्त लोगो ने उत्सव के रूप में 98 कि0मी0 मेन रूट सहित 450 कि0मी0 में मानव श्रृंखला बना, जो एक रिकार्ड है. उन्होंने कहा कि मुख्य, मुख्य जगहों पर दो से तीन लाईन मंे मानव श्रृंखला बना.
आम हो या खास सभी ने हांथ से मिलाया हांथ
आम लोगों से लेकर खास सभी सड़क पर उतरे और मानव श्रृंखला के निर्माण में अपना योगदान दिया. राज्य सरकार के मंत्री, जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी और आम जनता सभी ने एकजुट होकर इस अभियान की सफलता में अपना योगदान दिया.
संगठनों ने लिया भाग
मानव श्रृंखला को सफल करने में शहर के तमाम संस्थाओं ने अपने अपने स्तर से भाग लिया. रोटरी क्लब, लायंस क्लब, लियो क्लब, भारत स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस समेत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.
कण्ट्रोल रूम से हो रही थी निगरानी
मानव श्रृंखला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया था. जहाँ से सभी प्रखंडों के लिए अलग अलग कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. कर्मी अपने अपने प्रखंड की स्थिति की पल पल की जानकारी ले रहे थे.
ड्रोन कैमरे से हुई फोटोग्राफी
मानव श्रृंखला के इस ऐतिहासिक आयोजन को कैमरे में कैद करने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने ड्रोन कैमरों की मदद ली. शहर में पहली बार ड्रोन कैमरों को देख कर लोग उसे ही निहारते दिखे.
आम हो या खास सभी ने हाथ से मिलाया हाथ
आम लोगों से लेकर खास सभी सड़क पर उतरे और मानव श्रृंखला के निर्माण में अपना योगदान दिया. राज्य सरकार के मंत्री, जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी और आम जनता सभी ने एकजुट होकर इस अभियान की सफलता में अपना योगदान दिया. इस दौरान राजनीति पार्टियों की दूरियाँ भी मिट गयी. कई दल के नेता एक साथ इस अभियान में शामिल होते नज़र आये.
मानव श्रृंखला निर्माण के इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बन वाहे युवाओं में सेल्फी लेने क्रेज़ दिखा. युवा सेल्फी स्टिक के माध्यम से सेल्फी लेते दिखे.
सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट हुई सेल्फी
मानव श्रृंखला के निर्माण के दौरान लोगों ने सेल्फी ली फिर इस सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. शाम होते होते लगभग सभी के फेसबुक आदि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर केवल मानव श्रृंखला से जुड़े पोस्ट आते रहे.
दिव्यांगों ने भी दिया साथ
मानव श्रृंखला निर्माण में सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस अभियान में दिव्यांग भी पीछे नहीं रहे. कोई ट्राई साईकिल पर तो कोई बैशाखी के सहारे ही मानव श्रृंखला निर्माण में भाग लेता दिखा. ये उनका जज्बा ही था जो सामान्य लोगों को भी ऐसा करने की प्रेरणा दे रहा था.
सभी तस्वीरें कबीर, छपरा टुडे डॉट कॉम
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, तैयारी पूरी
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन
-
प्रसिद्ध गायिका दीपाली सहाय से Exclusive बातचीत
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
सारण जिले के प्रखंडों में चापानलों की मरम्मती के लिए मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने किया रवाना.
-
JPU के सीनेट की बैठक में पहुंचे राज्यपाल, कहा शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर किए जायेंगे प्रयास
-
सुनील राय अपहरण कांड: सकुशल बरामदगी के बाद क्या कहा पीड़ित राजद नेता और पुलिस कप्तान ने, देखिए
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति निकालेगी भव्य शोभा यात्रा