पटना: मानव श्रृंखला निर्माण में राज्य भर में लोगों में जोश दिखा. इसकी की सफलता के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को बधाई और धन्यवाद दिया है.
नीतीश कुमार ने प्रेस कांन्फ्रेंस में कहा कि बिहार में शराबबंदी की सफलता का श्रेय बिहार की जनता और उनके सहयोग को है. उन्होंने कहा कि जनसहयोग से दो नम्बरी शराब करोबारियों के लिए माहौल और कठिन होगा. नीतीश ने कहा कि बिहार दिवस तक राज्य में नशामुक्ति जागरुकता अभियान चलेगा और 22 मार्च को ये अभियान समाप्त होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार ने सामाजिक अभियान के लिए इतिहास रचा है. इस अभियान को हमेशा याद किया जायेगा. बिहार के लोग शराबबंदी के जबरदस्त पक्षधर है इसका प्रमाण ‘मानव श्रृंखला’ है जिसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह था’.