सीवान(नवीन सिंह परमार): केन्द्र की मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को बिहार के गांवों में बसने वाले अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने व नीतीश कुमार की जनविरोधी नीतियों व कार्यक्रमों के पर्दाफाश करने के संकल्प के साथ शनिवार की संध्या बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सीवान के गोपालगंज रोड स्थित होटल अशोक रेजिडेंसी के सभागार में शुभारंभ हुआ ।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की शुरूआत भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नित्यानंद राय व वरीय नेताओं व पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर व डाक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की तस्वीर में पुष्पहार अर्पित कर के किया गया ।
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढी, रामकृपाल यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन, डाक्टर सी पी ठाकुर, बिहार भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में विपक्ष के नेता डाक्टर प्रेम कुमार, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मंगल पाण्डेय सहित बिहार भाजपा के सभी पदाधिकारी व प्रदेश कार्यसमिति के सभी सदस्य मौजूद थें ।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने किया वही सीवान भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया ।इस मौके पर केन्द्रीय मंत्रियों, प्रदेश के पदाधिकारियों को सीवान भाजपा के द्वारा अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।सभी नेताओं का सम्मान सीवान सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह, विधायक व्यासदेव प्रसाद, पूर्व विधायक रामायण मांझी, डाक्टर देवरंजन, रामाकांत पाठक, प्रदीप कुमार रोज,प्रमील गोप,संजय पाण्डेय, राहुल तिवारी आदि नेताओं ने बारी-बारी से किया ।
उद्घाटन सत्र को पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मंगल पाण्डेय, प्रदेशाध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने संबोधित किया ।
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, तैयारी पूरी
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन
-
प्रसिद्ध गायिका दीपाली सहाय से Exclusive बातचीत
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
सारण जिले के प्रखंडों में चापानलों की मरम्मती के लिए मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने किया रवाना.
-
JPU के सीनेट की बैठक में पहुंचे राज्यपाल, कहा शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर किए जायेंगे प्रयास
-
सुनील राय अपहरण कांड: सकुशल बरामदगी के बाद क्या कहा पीड़ित राजद नेता और पुलिस कप्तान ने, देखिए
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति निकालेगी भव्य शोभा यात्रा