सीवान(नवीन सिंह परमार): हिन्दू नवसवंत्सर विक्रम संवत् 2074 के स्वागत की तैयारियों के क्रम में नवसवंत्सर स्वागत समिति, सीवान के तत्वावधान में रविवार को शहर के मखदुम सराय स्थित महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर के सभाकक्ष में अपराह्न 01.00 बजे ‘विक्रम संवत् की वैज्ञानिकता व प्रासंगिक’ विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित किया गया है.
उक्त आशय की सूचना नवसवंत्सर स्वागत समिति के संयोजक व सीवान के प्रसिद्ध सर्जन डाक्टर विनय कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष नवसवंत्सर विक्रम संवत् 2074 के स्वागत के लिए नवसवंत्सर स्वागत समिति के तत्वावधान में सीवान नगर सहित ग्रामीण अंचलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है.
वहीं समिति के सह संयोजक नवीन सिंह परमार ने बताया कि इस वर्ष सीवान शहर में संगोष्ठी व वर्षप्रतिपदा चैत्र शुक्ल एकम तदनुसार 28 मार्च को शहर के प्रमुख चौराहो व मंदिरों में समिति के कार्यकर्ताओं व नगर नागरिकों के द्वारा दीपमाला का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.