छपरा: सदर अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे एक बुजुर्ग के पेट में पूरा गिलास मिला. गिलास पेट में कैसे पहुंचा इस बारे में बुजुर्ग ने कुछ भी नहीं बताया. हालांकि सदर अस्पताल के एक्स रे विभाग के रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हो गई है. चिकित्सकों ने मरीज को पटना रेफर कर दिया है. मरीज बिंदा साह सीवान जिले के श्यामपुर के रहने वाले है.
इस व्यक्ति के पेट में ग्लास देख भौचक हो गए डॉक्टर
2017-01-29