Chhapra: शहर के मुख्य बाजारों के सड़कों पर फुट पाथ पर अवैध रूप से लगाये दुकानों को प्रशासन द्वारा हटाया गया. सदर सीओ के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया.
शहर के हथुआ मार्केट, साहेबगंज, नगरपालिका चौक, गांधी चौक आदि स्थानों पर अभियान चलाया गया.
मालूम हो कि सड़क पर अवैध रूप से दुकानदारों द्वारा दुकान लगाये जाने से अकसर शहर व बाजारों में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. प्रशासन के इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप देखा गया.
उधर सीओ विजय कुमार सिंह ने कहा कि आमलोगों की सुविधा के लिए प्रशासन हमेशा अभियान चलाता रहेगा.