गौतम स्थान और मांझी के बीच दोहरीकरण कार्य को लेकर कई रेलगाड़ियां निरस्त कई का शेड्यूल बदला, देखें सूची…

गौतम स्थान और मांझी के बीच दोहरीकरण कार्य को लेकर कई रेलगाड़ियां निरस्त कई का शेड्यूल बदला, देखें सूची…

गौतम स्थान और मांझी के बीच दोहरीकरण कार्य को लेकर कई रेलगाड़ियां निरस्त कई का शेड्यूल बदला, देखें सूची…

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्थित छपरा-बलिया रेल खंड के गौतम स्थान-माँझी स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य एवं माँझी स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के लिये 12 से 15 जनवरी, 2023 तक प्री- नॉन इंटरलॉक एवं 15 से 17 जनवरी, 2023 तक नॉन-इन्टरलॉक कार्यों तथा रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण हेतु इस खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों का निरस्तीकरण,नियंत्रण एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा।

इन गाड़ियों का हुआ निरस्तीकरण

1.गाड़ी सं-05135/05136 छपरा-औड़िहार-छपरा सवारी गाड़ी 12 से 17 जनवरी,2023 तक निरस्त रहेगी।

2. गाड़ी सं-05446/05445 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 12 से 17 जनवरी,2023 तक निरस्त रहेगी।

3. गाड़ी सं-05156 सीवान-छपरा सवारी गाड़ी 12 से 17 जनवरी,2023 तक निरस्त रहेगी।

4. गाड़ी सं-05145 छपरा-सीवान सवारी गाड़ी 12 से 17 जनवरी,2023 तक निरस्त रहेगी।

5. गाड़ी सं-05153/05154 सीवान-नकहा जंगल(गोरखपुर)-सीवान सवारी गाड़ी 12 से 17 जनवरी,2023 तक निरस्त रहेगी।

इन गाड़ियों को किया गया नियंत्रित

– 11 जनवरी को नई दिल्ली से रवाना होने वाली गाड़ी सं-12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर मध्य रेलवे में 90 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 90 मिनट कुल 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 12 एवं 14 जनवरी को नई दिल्ली से रवाना होने वाली गाड़ी सं-12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर मध्य रेलवे में 135 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 135 मिनट कुल 270 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 15 जनवरी को नई दिल्ली से रवाना होने वाली गाड़ी सं-12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर मध्य रेलवे में 35 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 35 मिनट कुल 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 12 जनवरी को आनन्द विहार टर्मिनल से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14018 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 11 जनवरी को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 90 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 90 मिनट कुल 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 13 जनवरी को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 135 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 135 मिनट कुल 270 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 15 जनवरी को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14652 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 30 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 40 मिनट कुल 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 11 एवं 13 जनवरी को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाड़ी सं-19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 120 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 120 मिनट कुल 240 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 12 जनवरी को आनन्द विहार टर्मिनल से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14008 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे पर 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 12 जनवरी को अम्बेडकर नगर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-19305 अम्बेडकर नगर-कमाख्या एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे पर 60 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 60 मिनट कुल 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 12 जनवरी को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-15716 अजमेर –किशनगंज गरीबनवाज एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे पर 45 मिनट एवं अपने रूट पर 45 मिनट कुल 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 13 जनवरी को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी सं-15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस गाड़ी पूर्व मध्य रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 14 जनवरी को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी सं-15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस गाड़ी पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट एवं अपने मार्ग में 15 मिनट कुल 75 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 15 जनवरी को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी सं-15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस गाड़ी पूर्व मध्य रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 13 जनवरी को आनन्द विहार टर्मिनल से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14016 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे पर 120 मिनट एवं अपने मार्ग में 120 मिनट कुल 240 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 14 जनवरी को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 20 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 20 मिनट कुल 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 13 जनवरी को सूरत से रवाना होने वाली गाड़ी सं-00901 सूरत-नारायणपुर अनन्त एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 120 मिनट एवं अपने मार्ग में 120 मिनट कुल 240 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 15 जनवरी को दिल्ली से रवाना होने वाली गाड़ी सं-15116 दिल्ली -छपरा एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 30 मिनट एवं अपने मार्ग में 30 मिनट कुल 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 15 जनवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना होने वाली गाड़ी सं-11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस गाड़ी अपने कंट्रोल मार्ग में कुल 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 15 जनवरी को सूरत से रवाना होने वाली गाड़ी सं-19045 सूरत-छपरा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 75 मिनट एवं अपने मार्ग में 75 मिनट कुल 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 16 जनवरी को जयनगर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-11062 जयनगर -लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर मध्य रेलवे मार्ग में कुल 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 14 जनवरी को गोरखपुर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-15050 गोरखपुर -कोलकाता एक्सप्रेस गाड़ी अपने मार्ग में कुल 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

इन गाड़ियों की हुए रि-शिड्यूलिंग

– गाड़ी सं-15050 गोरखपुर -कोलकाता एक्सप्रेस गाड़ी 14 जनवरी को गोरखपुर से कुल 60 मिनट विलम्ब से रि-शेड्यूल कर चलायी जायेगी।

– गाड़ी सं-15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी 16 जनवरी को छपरा से कुल 25 मिनट विलम्ब से रि-शेड्यूल कर चलायी जायेगी।

इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें