डीआरएम ने छपरा से थावे तक के स्टेशनों पर यात्री सुविधा एवं संरक्षा का लिया जायजा

डीआरएम ने छपरा से थावे तक के स्टेशनों पर यात्री सुविधा एवं संरक्षा का लिया जायजा

डीआरएम ने छपरा से थावे तक के स्टेशनों पर यात्री सुविधा एवं संरक्षा का लिया जायजा

Chhapra : पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबन्धक रामाश्रय पाण्डेय ने अपने संरक्षा निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं एवं संरक्षा का जायजा लिया.

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा रेलवे स्टेशन पर स्थित गार्ड एवं लोको पायलट रनिंग रूम का निरीक्षण कर लोको पाइलट एवं गार्ड को उपलब्ध होने वाली सुख-सुविधाओं का संज्ञान लिया. साथ ही रख-रखाव एवं साफ-सफाई के सम्बन्ध में सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया.

इसके पूर्व बुधवार की सुबह मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से थावे-गोपालगंज -छपरा रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया.

इस संरक्षा निरीक्षण क्रम मे मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने थावे जं रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने थावे रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, यात्री सुख सुविधाएं, रेलवे आवासीय कालोनी, कर्मचारियों के बच्चों के पार्क, कर्मचारियों के रनिंग रूम, माइनर ब्रिज, स्टेशन के कार्यलयों, टिकट काउंटर तथा स्टेशन पर गाड़ियों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने हेतु केंद्रीकृत स्टेशन पैनल, रिले रूम, संरक्षा उपकरणों, ब्लॉक यन्त्र, लॉग बुक, फेल्योर रजिस्टर, इंजीनियरिंग जॉइंट्स, बर्थिंग ट्रैक, फेसिंग/ट्रेलिंग पॉइंट एवं क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण किया.

इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने मांझागढ़, सिधवलिया एवं रतनसराय रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर इन स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं गाड़ियों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने हेतु स्टेशन पैनल, अग्निशामक, संरक्षा उपकरणों, प्लेटफार्म, टिकट काउंटर, लॉग बुक, स्टेशन भवन, समपार फाटक, बर्थिंग ट्रैक, फेसिंग/ट्रेलिंग पॉइंट एवं क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण किया.

इसके उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने अपने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से छपरा जं तक स्पीड ट्रायल कर इस रेल रूट में पड़ने वाले विभिन्न सतर्कता आदेशों को न्यूनतम करने का निर्देश दिया. साथ ही इस रेल खण्ड के रेलवे ट्रैक की क्षमता का परिक्षण किया.

इस दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (सा.प्रशा.) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय जे.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आसुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक बलेन्द्र पाल,मंडल विद्युत इंजीनियर आर.एन. सिंह समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

बताते चले कि मंडल रेल प्रबंधक आज थावे – गोपालगंज -छपरा रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण कर इस रेल रूट में पड़ने वाले विभिन्न सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया तथा परिचालनिक सुगमता एवं ट्रैक की क्षमता बढ़ाने हेतु सम्बंधित को निर्देश दिया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें