सोनपुर: गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधी गिरफ्तार

सोनपुर: गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधी गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा भोगारी के पास कुछ अपराधकर्मी को अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतुस के साथ लूटपाट की योजना बनाते गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक एवम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन कर सूचना अनुसार छापामारी कर दो अभियुक्तों को पकड़ा गया. वही एक भागने में सफल हो गया.

पकडाये दोनो अभियुक्तों के पास से एक-एकदेशी पिस्टल एवं दो जिन्दा गोली 7.65 की तथा दो मोबाईल बरामद हुआ है. तीसरे अभियुक्त जो भाग निकला था, भी रात्रि में पकड़ा गया है. पकडाये तीनों अभियुक्तों ने पूछतांछ के कम में अपने अन्य 05 अभियुक्तों का नाम पता बताया है जो गिरोह बनाकर लूटपाट की घटना करता है. जिनके गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.

इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं० 78 / 22 दि० 01.02.22 पारा 401 भा0द0नि0 एवं 25 (1-भी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है.

गिरफ्तार अपराधकर्मी में शुभम कुमार पिता रिंकु कुमार सिंह ग्राम भरपुरा थाना सोनपुर जिला सारण. दशरथ कुमार उर्फ लौका पिता सरोज साह साकिन भरपुरा थाना सोनपुर जिला सारण और रोहित कुमार पिता उमेश भगत साकिन भरपुरा बाजार थाना सोनपुर जिला सारण शामिल हैं.

छापामारी दल में पु०अ०नि० रिवेश कुमार मिश्रा, सोनपुर थाना, परि० पु०अ०नि० जितमोहन कुमार, सोनपुर थाना, परि० पु०अ०नि०-विजय रंजन कुमार, सोनपुर थाना और क्यु०आर०टी० बल सोनपुर एवं गृहरक्षक शामिल थें.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें