132वीं जयंती पर याद किये गये देशरत्न राजेंद्र बाबू

छपरा: देशरत्न डॉ० राजेंद्र प्रसाद की 132वीं जयंती के अवसर पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. शहर के नगर पालिका चौक स्थित प्रथम राष्ट्रपति की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया. इससे पहले राजेंद्र ट्रस्ट भवन पर उपस्थित अतिथियों द्वारा तिरंगा फहराया गया.

इस अवसर पर मढ़ौरा विधायक जीतेंद्र राय, नगर परिषद् अध्यक्ष मीणा अरुण, सारण पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, राजद जिला अध्यक्ष समेत सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे.

वहीं दूसरी ओर राजेंद्र जयंती और मयूर कला केंद्र के 37वीं स्थापना दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसके विषय ‘रेडियो: सामाजिक, सांस्कृतिक एवं व्यक्तिगत विकास का एक सशक्त माध्यम’ पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. लाल बाबू यादव ने की.

 

वही शहर के छपरा नगर परिषद और सत्य को सलाम के संयुक्त तत्वाधान में मुख्य पार्षद शोभा देवी के आवास पर देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर वार्ड पार्षद गायत्री देवी, जयचंद्र प्रसाद, प्राण कुमार चंद्रवंशी, ध्रुव चौधरी व सत्य को सलाम संस्था के सदस्य उपस्थित थे.

प्रथम राष्ट्रपति की जयंती के अवसर पर राजेंद्र महाविद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व मंत्री डॉ० महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधायक डॉ० सी. एन. गुप्ता, पूर्व मंत्री उदित राय, प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय समेत महाविद्यालय के अध्यापक, पूर्व अध्यापक और छात्र उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.