छपरा: जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने कार्यों का निष्पादन ससमय करें. जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को मेद्यावृति योजना के अन्तर्गत छात्रो का बैंक संबंधी कागजात एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र संबंधित प्रधानाध्यापक के माध्यम से अविलम्ब प्राप्त करने का निर्देश दिया , ताकि ससमय भुगतान किया जा सकें.
जिला पशुपालन पदाधिकारी को आर्दश ग्राम सिताब दियारा में पशु भवन बनाने का निर्देश दिया गया है. कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी एवं इसुआपुर में पशुपालन भवन बनाने हेतु अंचलाधिकारी इसुआपुर को जमीन चिन्ह्ति करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उनके कार्यालय में मानदेय और वेतन का भुगतान दो दिन के अंदर कर दिया जाय. आवंटन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति मंे विभाग से तुरन्त मांग कर वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कार्यपालक अभियंता डूडा को निर्देश दिया कि एकता भवन में नाॅन शिड्युल कार्य की मंजूरी अविलम्ब लें एवं शिशु पार्क का मरम्मति का कार्य अविलम्ब पूर्ण किया जाय. छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए राजेन्द्र सरोवर का निरीक्षण कर आवश्यक सौदर्यींकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाय. सोनपुर मेला उद्घाटन के पहले हाई-मास्ट लाईट लगाने का निर्देश पहले दिया जा चुका है, इसे ससमय पूर्ण करे.
उन्होंने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश दिया गया कि 200 निजी नलकूप लगाने का कार्य अगले सप्ताह तक पूर्ण करें तथा खराब पड़े नलकूप को अविलम्ब ठीक कर लिया जाय. उन्होंने सिविल सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण लगातार किया जाय तथा आवश्यक मानव दवा इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय.
कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया कि इस महीने के अंत तक विद्युत विपत्र की वसूली 13 करोड़ तक पहंुचाना है, इसके लिए आवश्यक तैयारी करें.
बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
-
वार्ड सदस्यों द्वारा अपनी मांगों के लेकर नगरपालिका चौक पर दिया गया धरना
-
वह दिन दूर नही जब हमारे खिलाड़ी भी ओलंपिक में मेडल जीत कर देश का नाम रौशन करेंगे।
-
राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
-
सारण नहर के 17 किलोमीटर का होगा लाइनिंग, खर्च होंगे 334 करोड़ रुपए
-
रिविलगंज प्रखंड प्रमुख ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
-
स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के लिए 134 करोड़ 97 लाख की राशि कैबिनेट ने की स्वीकृत
-
अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
-
दुकानों के टूटने से खड़ा हुआ रोजगार का संकट
-
नारी शक्ति वंदन: देश की महिलाओं के लिए गौरव का पल: डॉ० राहुल राज
-
खनुआ नाला पर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी रहे मौजूद