Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा शनिवार को शहर के साथ साथ शहर से सटे ग्रामीण इलाको में जलजमाव निराकरण और यातायात को लेकर हो निर्माण कार्य की समीक्षा की गई.
इस दौरान बैठक में उपास्थित उप विकास आयुक्त, छपरा नगर निगम आयुक्त एवम् जिला परिषद/बुडको/पथ निर्माण के अभियंताओं के साथ सांढा ढाला ओवर ब्रिज के पास पथ के चौड़ीकरण एवम् नाला निर्माण, महिला आईटीआई के पास बिनटोलिया में बस स्टैंड के निर्माण, खैरा – बिनटोलिया पथ का फोरलेन तक चौड़ीकरण, खनुआ नाला निर्माण तथा थाना चौक से ब्रह्मपुर तक पथ निर्माण की अद्यतन प्रगति के संबंध में समीक्षा की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों/अभियंताओं को समय निर्धारित करते हुए सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण करने का निदेश दिया गया.