महिला पर्यवेक्षिकाओं के नियुक्ति में फर्जी कागजात देने वालों के विरुद्ध जिला पदाधिकारी ने दिया एफ.आई.आर. दर्ज करने का आदेश

महिला पर्यवेक्षिकाओं के नियुक्ति में फर्जी कागजात देने वालों के विरुद्ध जिला पदाधिकारी ने दिया एफ.आई.आर. दर्ज करने का आदेश

महिला पर्यवेक्षिकाओं के नियुक्ति में फर्जी कागजात देने वालों के विरुद्ध जिला पदाधिकारी ने दिया एफ.आई.आर. दर्ज करने का आदेश

Chhapra : जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि संविदा पर आधारित महिला पर्यवेक्षिकाओं के नियुक्ति माह नवम्बर-2023 में कि गयी थी। इस संबंध में अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र जॉचोपरांत फर्जी पाये जाने के कारण संबंधित अभ्यर्थियों का नियुक्ति रद्द करने के साथ उनपर आफ.आई.आर. दर्ज करने की कार्रवाई करने का आदेश जिला पदाधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है।

चयनित एवं प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने वाले अभ्यर्थियों में सी०एम०जे० विश्वविद्यालय, मेघालय से अमृता कुमारी पिता/पति-परशुराम तिवारी, ज्योति सिंह, पिता/पति-भरत सिंह, नीतू कुमारी, पिता/पति-तारकेश्वर सिंह, रीतु गौतम, पिता/पति-अशोक कुमार सिंह, सरस्वती साह, पति/पिता-राधेश्याम साह, ममता कुमारी, पति/पिता-संतोष कुमार सिंह, सुधा बिन्दु कुमारी, पिता/पति-राजेन्द्र प्रसाद एवं नीतू कुमारी, पति/पिता-कृष्ण सिंह चौहान शामिल है।इसके अलावे चयनित एवं प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने वाले अभ्यर्थियों में चौधरी चरण सिंह, विश्वविद्यालय, मेरठ से अनुराधा प्रिया, पिता/पति-दिलीप सिंह, अर्चना कुमारी, पिता/पति-संपूर्णानंद पांडे, तृप्ति कुमारी, पिता/पति-ब्रह्मदेव सिंह, पिंकी कुमारी, पिता/पति- रघोराम सिंह, चंदा कुमारी, पिता/पति-दशरथ सिंह एवं पिंकी कुमारी, पिता/पति-रामनाथ पासवान शामिल है। इस तरह कुल 14 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया जिनके विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करने का निदेश दिया गया है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें