डीडीसी ने की सात निश्चय योजना के प्रगति की समीक्षा

डीडीसी ने की सात निश्चय योजना के प्रगति की समीक्षा

Chhapra: उप विकास आयुक्‍त, सारण की अध्‍यक्षता में 7 निश्‍चय योजना की समीक्षा बैठक आज दिनांक 03.04.2024 को की गई। जिसके अंतर्गत स्‍टूटडेन्‍ट क्रेडिट योजना, स्‍वयं सहायता भत्‍ता, कुशल युवा कार्यक्रम, हर-घर नल का जल (शहरी / ग्रामीण), ठोस तरल अपशिष्‍ट प्रबंधन (शहरी / ग्रामीण), सोलर स्‍ट्रीट लाईट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी योजनाओं का समीक्षा की गई।

उप विकास आयुक्‍त के द्वारा नाराजगी व्‍यक्‍त की गई उप विकास आयुक्‍त के द्वारा निदेश दिया गया कि जल्‍द से जल्‍द WPU का निर्माण किया जाए वार्डो में अधिक से अधिक सोलर स्‍ट्रीट लाईट लगाया जाए। ठोस एवं तरल अपशिष्‍ट प्रबंधन प्रोसेसिंग का कार्य प्रारम्‍भ किया जाए।

इसके लक्ष्‍य के प्राप्ति के लिए सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत / जिला पंचायती राज पदाधिकारी / प्रबंधक, डी.आर.सी.सी. / नगर निगम / कार्यपालक अभियंता, नहर प्रमाण्‍डल, एकमा एवं मढौरा / कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग को दिशा निदेश दिया गया।

0Shares
A valid URL was not provided.