सजावटी सामान से पटा बाजार, डिजाइनर दीये व मोमबत्तियों का क्रेज

छपरा: दिवाली पर सभी को अपने घर को बेहतरीन ढ़ंग से सजाने की होड़ होती है. शहर के सभी बाजारों में रंगबिरंगी लाइटों की दुकानों पर भीड़ देखी जा सकती है. बाहरी दीवारों पर लगाने के लिए राइस और एलइडी बल्ब की धूम है. इसके अलावा आंगन को सजाने के लिए रंगोली के स्टीकर, कैंडल, रंगबिरंगी लड़ियाँ को लोग खूब पसंद कर रहे है.

इस दिवाली फूलों की जगह प्लास्टिक के आकर्षक सजावटी फूलों और सामानों ने ले ली है. घर के दरवाजों पर लगाने के लिए इनकी काफी मांग है. इसके साथ ही डिजाइनर दीया और मोमबत्तियों का क्रेज भी दिख रहा है.

पारंपरिक दीयों के साथ साथ डिजाइनर दीये भी बाज़ार में धूम मचा रहे है. मिट्टी के पारंपरिक दीये जहाँ 50-80 रुपये सैकड़ा बिक रहा है. वही डिजाइनर दीये सौ रुपये दर्जन के हिसाब से बिक रहे है. बाज़ार में मोमबत्तियों का भी क्रेज है. मोम से बनी विभिन्न आकृति में बनी मूर्तियाँ लोगों को लुभा रही है.

0Shares
A valid URL was not provided.