लखनऊ: अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव अब राजनीति के मैदान में उतर गए हैं. राजपाल ने गुरुवार को लखनऊ में ऐलान किया कि वो उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव में सर्व समभाव पार्टी (एसएसपी) के झंडे तले चुनाव लड़ेंगे.
राजपाल ने कहा कि हम अलग अंदाज में चुनाव लड़ेंगे. हम यहां विवाद की नहीं, संवाद की राजनीति करने आए हैं. हम समाज को सिखाएंगे कि राजनीति कैसे की जाती है और लोकतंत्र किस तरीके से मजबूत और पुख्ता होता है.
राजपाल यूपी की राजधानी लखनऊ में सर्व समभाव पार्टी की स्थापना करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी के जरिए लोगों की सेवा करना चाहता हूँ. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारी पार्टी चुनावी मौसम का मेंढक नहीं है, चुनाव का समय एक सही समय है जब हम समाज के समक्ष अपनी भावना लेकर हाजिर हों. समाज को यह विचार करने के लिए प्रेरित करें कि वे सार्थक, सकारात्मक, रचनात्मक विकल्प के बारे में सोचें. यह दीर्घकालिक अभियान की शुरुआत है.