Chhapra: सारण जिला में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन ने कई दिशा निर्देश जारी किए है ताकि लोगों को महामारी से बचाया जा सके.
राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों को पालन करवाने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मुख्य बाजारों में पेट्रोलिंग की.
इस दौरान लोगों को मास्क लगाने, ज्यादा भीड़ एकत्रित ना करने और ज्यादा आवश्यकता ना होतो घर से बाहर ना निकलने को लेकर जागरूक किया गया.
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से दो गज दूरी, मास्क है जरूरी और सावधानी ही बचाव है का मंत्र दिया. उन्होंने लोगों से प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की.