छपरा: भारतीय जनता पार्टी में अपने दिवंगत कार्यकर्ता स्वर्गीय दिनेश शर्मा की हत्या के शोक में जिला भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने की. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का लगातार हत्या एवं जिला में अन्य अपराधिक घटनाएं जंगलराज कि प्रकाष्ठा है. श्री शर्मा एक नेकदिल इंसान एवं कुशल संगठन करता थे. उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया एवं ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि इस दुख की बेला में उनके परिजनों को ईश्वर शक्ति प्रदान करें.
शोकसभा के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि अपराध पर लगाम लगाने एवं दोषियों की गिरफ्तारी हेतु सारण आयुक्त को 25 अप्रैल ज्ञापन सौंपा जाएगा. शोक सभा में छपरा विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता, विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चौकर बाबा, पूर्व विधायक जनक सिंह, प्रेमचंद माझी, डॉक्टर राजीव कुमार सिंह, जयराम सिंह, अवध किशोर मिश्र, बृज मोहन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राजेश फैशन, कामेश्वर ओझा, रामाकांत सिंह सोलंकी, कमलेश सिंह, सुरेश विश्वकर्मा, प्रकाश गुप्ता, राजकुमार सिंह आदि शामिल थे