आयुक्त के निर्देश के बाद भी नहीं हुई शहर के हृदयस्थल की सफाई

छपरा: आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के निर्देशों के बावजूद शहर का हृदयस्थल कहे जाने वाले नगरपालिका चौक के पास लगे कूड़े-कचड़े के अम्बार को नहीं हटाया जा सका है. सारण के आयुक्त का प्रभार ग्रहण करने के कुछ ही दिनों बाद उन्होंने छपरा के शहरी क्षेत्रों का रात्रि भ्रमण किया था जिसमें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर की साफ़-सफाई को लेकर दिशानिर्देश दिए गए थे. इसी दौरान आयुक्त की नजर नगरपालिका चौक से सटे कचड़े के अम्बार पर पड़ी जिसे देखते ही उन्होंने अविलंब वहां की सफाई कराने का निर्देश दिया था.

नगरपालिका चौक से योगिनिया कोठी जाने वाले रास्ते में लगे गन्दगी के अम्बार ने लोगों का रास्ता चलना मुश्किल कर दिया है. यहाँ चारो और सिर्फ कचड़ा ही कचड़ा दिखाई देता है. वहीं सड़क किनारे जमा नाले के पानी में जानवरों का डेरा जमा रहता है. गन्दगी और बदबू से आसपास के दुकानदारों तथा इस रास्ते से चलने वाले लोगों को भी काफी कठिनाई होती है. advertisement 1

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि नगरपालिका द्वारा नियमित सफाई नहीं होने के चलते यहाँ गन्दगी का अम्बार लगा रहता है साथ ही नालों की सफाई नहीं होने के कारण जो बदबू पैदा होती है उससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. इस रास्ते से स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को सबसे ज्यादा तकलीफ उठनी पड़ती है. स्कूली बच्चे नाक पर रुमाल रख कर इधर से गुजरने को विवश हैं.

हालांकि इस जगह की सफाई को लेकर स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार पहल की गई है पर नगरपरिषद के उदासीन रवैये के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है.

0Shares
A valid URL was not provided.